Demand to Disband the Censor Board: Meeting with Minister Anurag Thakur

A demand has been made by the Atmasamman Manch to disband the censor board and form a new committee in light of the controversy surrounding the film "Aadipurush." The president of Atmasamman Manch, Nityanand Sharma, met with Minister Anurag Thakur to urge action against the censor board and ensure proper handling of the situation. Minister Anurag Thakur has assured careful consideration of the matter.

Demand to Disband the Censor Board: Meeting with Minister Anurag Thakur

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर सेंसर बोर्ड को रद्द करने की मांग

फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामले में आत्मसम्मान मंच द्वारा मांग की गई है की सेंसर बोर्ड रद्द कर नए कमिटी का गठन हो 

इस मामले में आत्मसम्मान मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर सेंसर बोर्ड पर कारवाई करने की मांग की, साथ ही उनसे कहा की कैसे विवादित डायलॉग होने के बावजूद फिल्म रिलीज करने दी, सेंसर बोर्ड ने अपना काम ठीक ढंग से नहीं किया ,जिसके चलते लोगो की भावनाएं आहत हुई है,

नित्यानंद शर्मा के मुताबिक "इस फिल्म को लेकर गलती नही पाप हुआ है, साथ ही

 योग्य और भारतीय संस्कृति के विशेषज्ञ विद्वानों को नए सेंसरबोर्ड में रखा जाए, ऐसे मांग की है।

इस मामले में मंत्री अनुराग ठाकुर ने विचार करने का आश्वासन दिया है